Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती कब है शुभ मुहूर्त क्या है जन्मकथा | हनुमान जयंती दो बार क्यों मनाया जाता है ?

हनुमान जयंती कब है ,हनुमान जी का जन्म कब मनाया जाता है ?, हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम है , हनुमान चालीसा , हनुमान जी के कितने भाई थे , हनुमान जी के कितने पुत्र थे , हनुमान जी के पिता का क्या नाम था ,हनुमान जी की माता का क्या नाम था , हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त क्या है , हनुमान जयंती की Date क्या है 

दोस्तों क्या आप लोगो को पता है की हनुमान जयंती कब मनाया जाता है और क्यों मनाया जाता है नहीं तो आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जयंती की पूरी जानकारी देने वाला हूं  इस लेख में आपको हनुमान जी का जन्म कब हुआ था हनुमान जी के कितने पुत्र थे हनुमान जी के पिता जी कौन थे के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी तो इसके लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें तो चलिए जानते हैं इन सब के बारे में 

Contents

हनुमान जयंती कब है Hanuman Jayanti Kab hai

हनुमान जयंती कब है

हनुमान जयंती कब है : हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती प्रत्येक वर्ष दो बार मनाई जाती है एक चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है दूसरे इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार हर साल मार्च या अप्रैल महीने में मनाई जाती है इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को है हनुमान जयंती भारत की सबसे प्रसिद्ध  त्यौहार में से एक है

इस दिन हनुमान जी की बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है हनुमान जयंती के दिन पूरे मंदिरों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जाता है और कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था तभी से इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है ऐसा भी कहा जाता है हनुमान जी बहुत ही भोले  हैं

जिन्हें बहुत ही आसानी से प्रश्न किया जा सकता है अगर कोई भी व्यक्ति इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है तो हनुमान जी उसके पूरे दुख दर्द कष्ट हर लेते हैं कुछ लोगों का ऐसा ही मानना है कि हनुमान जी को शनिदेव जी ने वरदान दिया था की हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति को कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी हनुमान जी शिव जी के 11 वे अवतार भी माने जाते हैं

Table of Contents

हनुमान जयंती क्यों मनाई जाती है (Hanuman Jayanti Kyo Manai Jati Hai )

जयंती का अर्थ है जन्म और हनुमान जयंती श्री राम के परम भगत हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है  बहुत सी जगह पर अलग -अलग मनाई जाती है केरल और तमिलनाडु में हनुमान जयंती मार्च महीने में मनाई जाती है

और इसके अलावा ओडिशा में अप्रैल या मई महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है एक तो हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में और दूसरी विजय दिवस के रूप में मनाई जाती है 

हनुमान जयंती का महत्व क्या है (Hanuman Jayanti Ka kya Mahtav Hai )

हनुमान जी को भगवान शिव के 11 वे अवतार के रूप में भी माना जाता है हनुमान जयंती हिन्दू धर्म में बहुत ही उत्साह के साथ मनाई जाती है हनुमान जयंती भगतो के लिए बहुत ही खास बताई जाती है इस दिन का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है ऐसा भी कहा जाता है की कोई भगत हनुमान जयंती को अगर हनुमान चालीसा का 5 , 11 या 21 बार कोई पाठ करता है

तो हनुमान जी प्रशन्न होकर उसके सभी संकट काट देते है इस दिन शिव जी के अवतार और भगवान श्री राम के प्रिय भगत पवन पुत्र हनुमान जी बहुत खुश होते है क्योकि हनुमान जयंती को हनुमान जी का जन्मोत्सव होता है हनुमान जयंती को लोग सुबह जल्दी ही नहा दोकर मंदिरो में पूजा अर्चना के लिए पहुंच जाते है हनुमान जयंती को हनुमान जी को लाल सिंदूर जरूर चढ़ाना चाइये क्योकि इसके भगतो के बिगड़े हुए काम बन  जाते है 

हनुमान जी का जन्म कब हुआ (Hanuman ji ka janam kab Hua )

कहा जाता है एक बार राजा दशरथ और उसकी तीनों रानियां भगवान अग्नि देवता की पूजा कर रहे होते है और अग्नि देवता ने उनकी पूजा अर्चना से खुश होकर उनको वरदान के रूप  खीर दी जिसे अग्नि देवता ने उनकी तीनो रानियों को ग्रहण करने के  लिए बोला और राजा दशरथ  खीर को लेकर महल की तरफ चल दिए लेकिन रस्ते में उस खीर पर  चील ने झपटी लगा दी और आसमान  की तरफ लेकर उड़ गई

उसी समय माता अंजनी आसमान की तरफ देख रही थी और उनका मुँह खुला हुआ था जिस वजह से उस खीर के कुछ कण माता अंजनी के मुँह में जा गिरे जिससे वह गर्भवती हो गई और उनकी कोख से भगवान शिव के 11 वे अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ और उसी दिन से ये त्यौहार हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाने लगा है

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त क्या है 

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार है 

हनुमान जयंती 2024 शुभ मुहूर्त 

दिनमंगलवार
तिथि23 अप्रैल
आरंभसुबह 3 बजकर 27 मिनट
समाप्त24 अप्रैल को 12 बजकर 20 मिनट

हनुमान जयंती 2025 शुभ मुहूर्त 

दिनशुक्रवार
तिथि12 अप्रैल
आरंभसुबह 3 बजकर 24 मिनट
समाप्त13 अप्रैल को 05 बजकर 54 मिनट

हनुमान जयंती 2026 शुभ मुहूर्त 

दिनबुधवार
तिथि1 अप्रैल
आरंभसुबह 07 बजकर 08 मिनट
समाप्त02 अप्रैल को 07 बजकर 44 मिनट

Read More :

Best 5 Ganesh Chaturthi Food 

Best Silai Machine 2023 Hindi कौन सी है

कर्क रेखा क्या है कर्क रेखा भारत के किस राज्य से होकर गुजरती है? -2023

साइरस मिस्त्री कौन है? जाने पूरा जीवन परिचय-[2022]

हनुमान जी के 12 नाम

हनुमान जी को इन 12 नाम से भी जाना जाता है 

  • हनुमान 
  • पवन पुत्र 
  • अंजनी पुत्र 
  • महाबलशाली 
  • फाल्गुनसखा
  • उदधिक्रमण
  • पिंगाक्ष 
  • अमितविक्रम 
  • सीताशोकविनाशन 
  • दशग्रीवदर्पहा 
  • लक्ष्मण प्राणदाता 
  • रामेष्ट

हनुमान जी का जन्म स्थान कौन सा है 

हनुमान जी का जन्म झारखण्ड राज्य के छोटे से जिले गुमला के छोटे से गांव अंजना के पहाड़ी गुफा में हुआ था 

हनुमान जी के 5 सबसे बड़े मंदिर कौन से है 

हनुमान जी के 5 सबसे बड़े मंदिर के नाम

  • मेहंदीपुर 
  • सालासर 
  • वाराणसी 
  • अयोध्या 
  • जामनगर
  •  चित्रकूट
  1. हनुमान जी के कितने पुत्र थे ?

    हनुमान जी ने शादी नहीं की लेकिन कहा जाता है की उनका एक पुत्र था जिसका नाम मकरध्वज था |

  2. हनुमान जी का जन्म कब मनाया जाता है ?

    हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है |

  3. हनुमान जयंती दो बार क्यों मनाया जाता है?

    हनुमान जयंती दो बार मनाई जाती एक तो हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में और दूसरी विजय दिवस के रूप में मनाई जाती है |

  4. हनुमान जी की माता का क्या नाम था ?

    हनुमान जी की माता का नाम माता अंजनी था |

  5. हनुमान जी के पिता का क्या नाम था ?

    हनुमान जी के पिता का नाम केसरी जो बृहस्पति पुत्र थे |

  6. हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था ?

    हनुमान जी की पत्नी का नाम सुवर्चला था जो सूर्य देव की पुत्री थी |

  7. हनुमान जी किसके अवतार थे ?

    हनुमान जी भगवान शिव जी के 11वें अवतार बताये जाते है |

  8. हनुमान जी के कितने भाई थे ?

    हनुमान जी के कितने ५  भाई थे |

  9. हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र ?

    ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:

   

हनुमान चालीसा :

हनुमान जी सुंदरकांड 

आपने क्या सीखा है 

मुझे उम्मीद है की आपको ये  पोस्ट हनुमान जयंती कब है , हनुमान जी की माता का क्या नाम है , हनुमान जी के कितने पुत्र थे हनुमान जयंती के बारे में जरूर पसंद आई होगी मेरी कोशिश रहती है की में आप लोगों को हनुमान जयंती के बारे में पूरी जानकारी मिले 

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपको पोस्ट में कोई भी doubt  निचे comment करके जरूर बताये

Read More :

Best Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number Kaise Milega |घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा ? 2023

2023 में Online Paise Kaise Kamaye Without Investment in Hindi , बिना निवेश के रोज ₹10000 रुपए कमाए

Leave a Comment