BHAI Dooj 2023 कब है ? – Why Celebrate Bhai Dooj – भाई दूज क्यों मनाया जाता है ?

भाई दूज  भी एक रक्षाबंधन की तरह त्यौहार है जो भाई बहन का सबसे पवित्र त्यौहार है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे  BHAI DOOJ 2023 – हम भाई दूज क्यों मनाते है ? तो  चलो जानते है 

BHAI Dooj 2023 कब है ? - Why Celebrate Bhai Dooj - भाई दूज क्यों मनाया जाता है ?

Table of Contents

BHAI DOOJ 2023 ( भाई दूज क्या है ? what is bhai dooj )

BHAI DOOJ 2023 : भाई दूज भाई बहन का एक अनमोल रिश्ता है ये रक्षाबंधन की तरह ही एक हिन्दू धर्म का प्रसिद्ध त्योहार है जिसमें बहन अपने भाई की रक्षा के लिए व्रत रखती है और यमराज महाराज की पूजा करती है

अपने भाई की लम्बी उम्र की के लिए यमराज जी से प्रार्थना करती है भाई दूज साल में 2 बार मनाया जाता है एक बार होली के बाद और एक बार दीपावली के बाद भाई दूज को पुरे भारत भर में पूरी श्रद्धा से मनाया जाता है ये भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक मन जाता है 

भाई दूज खास कर के हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा मनाया  भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है ये भाई और बहन का सबसे प्यारा त्यौहार है

भाई दूज को बहन अपने भाई को तिलक को तिलक कर के उसकी दीर्घ आयु की कामना करती है बुजुर्गों का कहना है की इस दिन भाई अपनी बहन के घर खाना खाता है तो  बहुत ही शुभ माना जाता है

2023-रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन की शुरुआत कब से हुई है ?

भाई दूज क्यों मनाते है ? (why celebrate bhai dooj )

सभी लोगो को पता है  बहन भाई की जान से भी प्यारी होती है भाई बहन जसा पवित्र रिस्ता कोई नहीं होता पूरी दुनिया में भाई- बहन की इतनी बॉन्डिंग होती की है की वो इक  भी नहीं छुपाते जरूरत पड़ने पर भाई – बहन  लिए जान भी दे सकते है

 ये एक अनमोल रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के एक दूसरे के लिए अपना सब कुछ समर्पण कर सकते है आप लोगो को पता भी है भाई दूज क्यों मनाते है ?  कहते है भगवान यम बहन यमी बहुत दिनों से अपने भाई यम को मिलना चाहती थी लेकिन एक दिन भगवन यम अचानक अपनी बहन यमी  घर पहुंच  जिससे उनकी बहन खुश हो जाती है

  अपने भाई का बड़े ही आदर सत्कार से  आरती करती है और तिलक लगाती है बहुत ही स्वादिस्ट भोजन परोसती है  इसके बदले में भगवान यम ने एक वरदान दिया की जो बहन इस दिन अपने भाई के लिए व्रत रख के अपने भाई की दीर्घ आयु की कामना करेगी तो उसकी इच्छा पूरी होगी और तभी से इस दिन को ( BHAI DOOJ 2023 )भाई दूज मनाते है

भाई दूज 2023 में कब है ? (bhai dooj kab hai)

भाई दूज 2023 (Bhai dooj 2023 ) में 15 नवंबर बुधवार को है ये दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है इस वर्ष दीपावली 14 नवंबर को है 

भाई दूज शुभ मुहूर्त 2023 (bhai dooj 2023 muhurat)

भाई दूज 15 नवंबर को है और भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त का समय

द्वितीय तिथि शुरू : 14 :15 – 14 नवंबर से लेकर
द्वितीय तिथि खत्म: 13 :30 – 15 नवंबर तक है

भाई दूज की कहानी -कथा 2023 ( bhai dooj ki kahani )

हमारे हिन्दू धर्म में हर व्रत और त्यौहार को कोई न कोई पौराणिक कथा या कहानी सुनाई जाती है उन्ही में से एक त्यौहार भाई दूज भी है जिसको पौराणिक कथा और कहानी सुनाई जाती है 

यम और यमी की कहानी 

भाई दूज को याम और यमी की कहानी सुनाई  जाती है सूर्य के पुत्र यमराज और यमुना भाई बहन होते है यमी के बहुत बार बुलाने पर भी यमराज एक दिन अपनी बहन के घर अचानक पहुंच जाते है जिससे उनकी बहन यमी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है और अपने भाई की बहुत ही आदर सत्कार से पूजा करके तिलक करती है और स्वादिष्ट भोजन करती है

जिसके बदले भगवान यमराज यमी को एक वरदान देते है की कोई भी बहन इस दिन अपने भाई के लिए व्रत करके भगवान यम की पूजा करती है तो उसके भाई को यम  की कोई जरूरत नहीं है इस वचन से यमी बहुत ही खुश  हो जाती है तभी से इस दिन को भाई दूज (bhai dooj 2023 )के रूप में मनाया जाने लगा है

श्री कृष्ण जी और सुभद्रा की कहानी – कथा  (Bhai dooj 2023 )

भाई दूज को श्री कृष्ण जी और सुभद्रा की कहानी – कथा भी सुनाई जाती है खा जाता एक बार श्री कृष्ण भगवान जी राक्षसों का विनाश कर के महल लौट रहे थे | और उनकी बहन सुभद्रा  ने इस दिन उनका आरती उतार के तिलक लगा कर फल फूल मिठाइयों से उनका स्वागत किया और उनकी दीर्घ आयु की कामना की थी इस कारंभि इस दिन को बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगा कर उनकी दीर्घ आयु की कामना करती है |

भाई दूज कैसे मनाया जाता है – भाई दूज के नियम (bhai dooj 2023 )

शास्त्रों के अनुसार भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल  द्वितीया तिथि को ही मनाई जाती है और भाई दूज को भाई को दोपहर के बाद ही खाना खिला कर तिलक करके और मृत्यु के देवता यम की पूजा  करनी चाहिए 

भाई दूज को कौन से मंत्र का उच्चारण करना चाहिये

 भाई दूज को इस मंत्र का उच्चारण करना चाइये  :- सुभद्रा पूजे कृष्ण को गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को गंगा यमुना नीर भी मेरे भाई की आयु बढ़े | 

भाई दूज की स्कूलों की छुट्टी कब है ?

भाई दूज में 14 नवंबर की स्कूलों की छुट्टी है 

Q. भाई दूज को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Ans – भाई दूज को इंग्लिश में  ( BHAI DOOJ ) कहते है | 

Q . भाई दूज पर क्या नहीं करना चाहिए ?

Ans – भाई दूज के दिन भाई और बहन को एक दूसरे का निरादर नहीं करना चाइये

आपने क्या सीखा है 

मुझे उम्मीद है की आपको ये  पोस्ट BHAI Dooj 2023 कब है ? – Why Celebrate Bhai Dooj – भाई दूज क्यों मनाया जाता है ? के बारे में जरूर पसंद आई होगी मेरी कोशिश रहती है की में आप लोगों के लिए BHAI Dooj 2023 कब है ? – Why Celebrate Bhai Dooj – भाई दूज क्यों मनाया जाता है ? के बारे में पूरी जानकारी मिले 

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपको पोस्ट में कोई भी doubt  निचे comment करके जरूर बताये

Leave a Comment