How to make money from social media India -सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए -2023

नमस्कार  दोस्तों  आज मैं  आपको social media से पैसे कैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाला हूँ  ये बात आप लोगो को अजीब लगती  होगी क्योंकि आज के इस internet की  युग की दुनिया  में कोई ही ऐसा इंसान बचा होगा जो सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता होगा

लेकिन फिर भी 10 % लोगो को छोड़ कर  90 % लोगो को नहीं पता सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए  तो चलो जानते है  Social Media क्या है और (make money from social media )सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए तो आइये जानते है 

Social Media क्या है 

Social Media को social media service के नाम से भी बोलते है इसका और कोई दूसरा नाम नहीं है सोशल मीडिया का उपयोग लोग इक दूसरे से जुड़ने के लिए करते है इस से आप घर बैठे देश विदेश मई क्या चल रहा है उसके बारे मई भी जान सकते है इसका उपयोग लोग education ,interst ,frienship का आदान प्रदान करने के लिए भी करते है इसकी कोई लिमिट  नहीं है ये मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है ये तो बात हुई सोशल मीडिया की 

सोशल मीडिया का उसे तो बहुत लोग करते है लेकिन उस मई से सिर्फ 10 % ही लोग पैसे कमा पते है तो आइये जानते है वो कैसे कमाते है और इन तरीकों के बारे मै जानकर आप भी  कमाना सीख सकते है 

Affiliate Marketing करके  पैसे कमाए

Affiliate marketing कर के भी पैसे कमाए जा सकते है इसके लिए आपको पहले अपने किसी page पर followers बढ़ाने होंगे और किसी बड़े ब्रांड का Affiliate link शेयर क्र सकते है जिस से लोग उस लिंक पर click के उसको purchase करते है तो आप  कमा सकते है 

Refer एंड Earn कर के पैसे कमाए

सोशल मीडिया पर Refer एंड Earn कर के पैसे के भी पैसे कमा सकते है बहुत से ऑफर आते है जिनको Refer & earn कर के पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी अच्छी से app & website को ज्वाइन करना होगा वहा से उसका refel link निकाल कर उसको अपने पेज पर शेयर कर सकते है 

जहा से लोग आपके लिंक पर क्लिक कर के अगर उस app & website को ज्वाइन  करते है तो वह से भी आप Earn कर सकते है जैसे 10 -50 -100 बहुत सी जगह तो आप 1000 रूपए तक कमा सकते है

60db8d291477f300188c86d5 1

सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन से पैसे कमाए

सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन का फीचर देती है जिसमें Quora, Instagram, Facebook, Youtube आदि है जहाँ पर आप इन सोशल मीडिया के हिसाब से कोई कंटेंट शेयर करके उसे मोनेटाइज कर सकते है और लाखो में कमाई कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको रेगुलर बेसन पर कंटेंट अपलोड करना होगा सोशल मीडिया के नियम व शर्तों का पालन करना होगा तब आप इस मोनेटाइजेशन फीचर का Use कर सकते है जैसे Instagram रिल्स बोनस देता है, फेसबुक पर Ads से कमाई होती है

youtube pic

Youtube पर Short Video बना कर पैसे कमाए

यूट्यूब सोशल मीडिया का पैसे कमाने का सबसे  है  जहां पर आप Video बना के डाल कर पैसे कमा सकते है और अब तो youtube ने short video का भी ऑप्शन दे दिया है जहां पर आप केवल 30 -60 का वीडियो बना के पैसे कमा सकते है 

इसके लिए आपके Youtube account पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 का watch time और उसके साथ यूट्यूब की पॉलिसी का भी ध्यान रखना होगा  तभी आप youtube short से पैसे कमा सकते है 

Social media Account बेचकर

सोशल मीडिया अकाउंट को Sale कर के भी पैसे कमा सकते है अगर आपके किसी सोशल मीडिया  page पर मिलियन मे follower है तो आप इस page को बेच कर  भी पैसे कमा सकते है 

इसके आप 1 लाख 1 करोड़ में भी सेल कर सकते है ये आपके सोशल मीडिया अकाउंट पेज के फोल्लोवेर्स पर डिपेंड करता है 

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से social media से पैसे कैसे कमाए के बारे मे पूरी जानकारी दिया है उम्मीद है की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे।

Leave a Comment