50+ Short Stories in Hindi with Moral for Kids – Hindi short stories with moral for kids

हम अक्सर बचपन से ही अपने बड़े बुजुर्गो दादा – दादी ,नाना -नानी से कहानिया सुनते आ रहे है पुराने समय में हमारे दादा – दादी से कहानिया सुनाने की एक प्रथा है जब पुराने समय में कोई और मनोरजन का साधन नहीं होता था उस समय सिर्फ (Short Stories in Hindi ) कहानिया ही केवल मोरंजन का साधन था 

ये कहानिया बहुत ही रोचक होती थी इनको सुनने में इतना मजा आता था की सभी बच्चे इकट्ठा होकर बड़े प्यार से दादा – दादी ,नाना – नानी से कहानिया ( Short Stories in Hindi with Moral for Kids ) सुनते थे लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है की आजकल के बच्चे mobile ,computer में लगे रहते है जिससे उनको अपने बुजुर्गो से मजेदार कहानिया सुनने का मौका नहीं मिल पाता है  पुराने समय में ये कहानिया ही एक ऐसा माध्यम थी बच्चो को जीवन की नई प्रेरणा और आगे बढ़ने की अच्छी सिख मिलती थी

जिससे  वो अपने जीवन में खूब तरक्की  कर सके और कभी गलत रास्ते पर  भटके ये Short Stories in Hindi बहुत जयादा प्रेरणा वाली होती है बच्चो के लिए सभी कहानियो से कुछ ना कुछ सीख जरूर मिलती है इसलिए चाहे  बड़े हो या छोटे कहानिया जरूर बढ़नी चाइये  आज में आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी ही कहानियो सुनाने वाले है जिससे आपको बहुत मजा आएगा तो चलिए प्रेरणादायक ( Short Stories in Hindi ) कहानियो का मजा लेते है 

Short Stories in Hindi with Moral for kids

Short Stories in Hindi with Moral for kids

जिन बच्चो ने बचपन में अपने बुजुर्गो से अगर कहानिया सुनने का मौका नहीं मिला तो आप परेशान मत होइए आज में आपको उन्ही Short Stories in Hindi with Moral कहानियो से परिचित कराऊंगा ये कहानिया वसे तो सभी आयुवर्ग के लोगो क लोग पढ़ सकते है लेकिन इनको स्पेशल बच्चो के लिए लिखा गया है 

शेर और चूहे की कहानी ( Lion and Rat Short story in Hindi )

एक बार जंगल में एक शेर और एक चूहा रहते थे शेर पेड़ के निचे आराम कर रहा होता है  तभी एक चूहा आकर शेर के ऊपर नाचने लगता है तभी शेर की आँख खुल जाती है और शेर बहुत ही गुस्सा हो जाता है चूहे को देख कर तभी चूहा मासूम भरी निगाहो से शेर की तरफ देखते हुए बोलता है

शेर और चूहे की कहानी

अबकी बार छोड़ दो मै भी कभी तुम्हारे काम आ जाऊंगा तभी शेर चूहे की तरह देख कर हस्ते हुए बोलता तू कहा काम आएगा जाओ यहा से तभी कुछ दिन बाद शेर को एक शिकारी शेर को अपने जाल में फसा लेता है जिससे शेर जोर – जोर से दहाड़ने लगता है

उसी समय पास से चूहा गुजर रहा होता है जब चूहे को शेर की दहाड़  सुनी तो उसको महसूस होता है की शेर कोई कोई परेशानी है और वह जल्दी से शेर के पास आता है और जाल को काट देता है और शेर को शिकारी के चुंगल से आजाद कर देता है 

कहानी से शिक्षा ( Short Stories in Hindi Moral )

इस कहानी से हमे सीख मिलती है हम कोई नेक काम करते है वैसा ही हमारे पास वापस लौट के जरूर आता है

डरपोक चूहे की कहानी ( Short Stories in Hindi with Moral )

एक बार एक जंगल में एक चूहा रहता था वह बहुत ही डरा हुआ रहता था वो पूरा दिन अपने बिल में ही बिताता था उसे डर रहता  था की कही बिली उसको मार के खा न जाये उसके बिल के पास में एक तपस्वी रहते थे एक दिन चूहा खाने की तलाश  बाहर निकला तो तपस्वी ने देखा की डरा  हुआ लग रहा है

डरपोक चूहे की कहानी

तपस्वी ने चूहे को बुलाया और पूछे चूहे इतना क्यों डरे हुए हो चूहे ने खा हे तपस्वी मुझे डर सताता है कि कहि बिल्ली मुझ पर हमला कर के मार ना दे मेरी आपसे एक विनती है मुझे आप बिल्ली बना दो जिससे की मेरा दर ख़तम हो जाये और में मौज से जिन्दा रह स्कू चूहे की इस बात को सुनकर तपस्वी बोले क्या तुमको बिल्ली बन कर डर  नहीं लगेगा चूहा बोलै फिर खहे का डर

तपस्वी थोड़ा सा मुस्कुराये और चूहे बिल्ली बना दिया चूहा बहुत खुस हुआ कुछ दिन बहुत मस्ती से रहा फिर एक दिन उसको किसी कुत्ते  लिया और कुत्ता उसके पीछे लग गया वह किसी तरह से जान बचा कर भागा और सीधा तपस्वी जी के पास पहुंचा और बोला हे तपस्वी मुझे आप कुत्ता बना दीजिये तपस्वी फिर से मुस्कुराये और  कुत्ता बना दिया फिर कुछ दिन मस्ती में गुजरे और एक दिन उसके पीछे बेड़िया लग गया वह फिर से जान बचा के तपस्वी के पास पहुंचा बोला आप मुझे जंगल का राजा बना द्जिये

जिससे मुझे किसी का दर नहीं रहेगा और में आराम से रहूंगा तपस्वी चूहे की इस बात को फिर से मान लेते है और उसको शेर बना लेते है  फिर एक दिन जंगल में शेर का शिकार करने के लिए शिकारी आते है चूहे से शेर बना उसको  फिर से दर सताने लगता है शिकारी ने उसको गोली मर दी और वह मारा गया तो तभी सिकरी शेर को पकड़ने के लिए जाल लगाते है

और उसको जाल में फसा लेते है वह सोचता है की अगर वो चूहा ही होता तो जाल को काट के निकल जाता तभी पास से तपस्वी गुजर रहे थे वो चूहे को जाल में फसा देख कर उसके पास  मुस्कुराते है चूहा हाथ जोड़ लेता है और बोलता है हे तप्पसवी में आपकी मुस्कुराने का मतलब समज गया कृपया करके मुझे फिर से वापिस चूहा बना दीजिये और तपस्वी महाराज उसको  बना देते है और वो जाल को काट कर बहार आ जाता है 

कहानी से शिक्षा ( Short Stories in Hindi Moral )

इस कहानी से हमें सीख मिलती है की डर और मुसीबतों से भागना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिये 

शेर और भालू की कहानी ( Short Stories in Hindi )

एक चिड़ियाघर में एक शेर और एक भालू रहते थे वो इतने रोमांचक थे की उसको देखने के लिए आस पास के बहुत दूर से लोग देखने के लिए आते थे लेकिन उस चिड़ियाघर के मालिक का नाम रामलाल था जो बहुत लालची था उसने चिड़ियाघर में आने वाले सभी लोगो के लिए एक फिश कर रखी थी जिससे वो बहुत ही मोटी कमाई करता था

शेर और भालू की कहानी

फिर एक दिन उसका भालू बीमार हो गया रामफल ने भालू को बचने की बहुत कोसिस लेकिन भालू मर गया जिससे चिड़ियाघर में आने वाले लोगो की संख्या बहुत काम होती गई जी कारन रामफल बहुत ही जयादा परेशान हो गया उसने बहुत कोसिस की लेकिन कोई भालू नहीं मिला जिसको वह चिड़ियाघर में ला सके दिन बर दिन उन्स्की कमाई काम होती जा रही थी

उसको एक दिन एक तरकीब सूजी और वह गांव में ही  बैठे ढोलू के पास पहुंचा और बोलै क्या  बनोगे ढोलू बोलै मै कसे  सकता हु रामफल  हस्ते हुई कहा तुम्हे सिर्फ भालू के कपड़े पहनने है  में  सारा पैसा दूंगा ढोलू बहुत गरीब था जिस वजह से वो मान गया

वह चिड़ियाघर में भालू के कपड़े पहन कर लोगो का मनोरंजन करने लगा उसकी चर्चा बहुत दूर तक होने लगी और रामफल और ढोलू बहुत पैसा कमाने लगे एक दिन भालू शेर  पींजसे के ऊपर चढ़ कर डांस कर रहा था तभी शेर के पिंजरे की चाट  भालू शेर के पिंजरे में गिर जाता है शोलू दर के मरे जोर जोर से चिल्लाने लगता है

उसकी आवाज सुनकर शेर बोला  तो लोगो को सक हो जायेगा तभी भालू बने ढोलू को समज आ गया की ये भी मेरी तरह ही इंसान है उन  पास कड़े लोगो ने सुन ली उनको भी समज आ गया था की इस चिड़ियाघर में शेर और भालू के नाम पर पागल बनाया जाता है लोग बहुत गुस्से में हो गए और उन्होंने शेर और भालू बने लोगो की पिटाई कर दी और साथ में ही मालिक रामफल  पिटाई की

कहानी से शिक्षा ( Short Stories in Hindi Moral )

 इस कहानी से हमे सीख मिलती है की बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता  है 

घमंडी खरगोश और कछुए की कहानी ( Short Story in Hindi )

एक  जंगल में खरगोश और कछुआ रहते थे खरगोश को अपने आप पर बहुत घमंड था एक दिन उसने कछुए के साथ में रेस की शर्त लगा ली वह उससे तेज दौड़ कर उसको रेस में हरा देगा कछुए ने रेस के लिए है भर दी अगले दिन सुबह दोनों रेस के लिए आ जाते है दोनों की रेस सुरु हो जाती है कछुआ धीरे – धीरे चल रहा था खरगोश तेज दौड़ सकता था

घमंडी खरगोश और कछुए की कहानी

वह तेज दौड़ कर बिच रस्ते में जाकर पीछे देखता है तो कछुआ दूर – दूर तक नहीं दिख रहा था खरगोश ने सोचा जब तक कछुआ आएगा तब तक तो में थोड़ा आराम कर लेता हु वह आराम करने लगा की उसको नींद आ गयी और कछुआ अपनी उसी स्पीड में चलता रहा और खरगोश से आगे निकल कर रेस जित गया जब खरगोश की आँख खुली और उसने देखा की कछुआ उस रेस को जित चूका था उसको अपनी नींद का बहुत देखा हुआ

BHAI Dooj 2023 कब है ?

कहानी से शिक्षा ( Short Stories in Hindi Moral )

इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है की कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं करना चाइये 

चोर और बीरबल की कहानी ( Birbal short stories in hindi)

एक बार एक व्यापारी के घर में चोरी हो जाती है चोर उसका बहुत सारा बेस कीमती जेवर चुरा ले जाता है व्यापारी सोच रहा था की चोरी किसने की लेकिन उसको पता नहीं चला वह बीरबल के पास पहुंचा और अपनी सारी कहानी बताई बीरबल ने उसकी चोर को ढूंढ़ने में हा भर दी बीरबल ने व्यापारी के सभी नोकरो को बुलाया और कारावास में बंद करवा दिया

चोर और बीरबल की कहानी

एक -एक करके सभी से पूछताछ की लेकिन किसी ने चोरी की हा  नहीं भरी फिर बीरबल ने सभी को एक- एक  लकड़ी की  डंडी पकड़ा दी और बोले जो भी चोर है उसकी डंडी 4 इंच बड़ी हो जाएगी और ये कह कर बीरबल चले गए जब सुबह बीरबल आये तब सभी को चेक किया एक चोर की डंडी ४ इंच छोटी थी उसने व्यापारी को बुलाया और बताया ये ही चोर है व्यापारी ने बीरबल से पूछा आपको कसे पता चला बीरबल ने कहा इसने चोरी के डर से डंडी 4 इंच छोटा कर दिया है

कहानी से शिक्षा ( Short Stories in Hindi Moral )

इन कहानी से हमें शिक्षा मिलती है की सच कभी नहीं छुपता है 

शेर और गिलहरी की कहानी ( short stories in hindi )

एक जंगल में एक शेर और गिलहरी रहते थे एक दिन शेर गिलहरी को बुलाता है और बोलता है अगर तुम मेरे लिए काम करोगी  तुम्हे 5 बोरी बादाम की दूंगा जिससे गिलहरी बहुत  खुश हो जाती है और काम के लिए  देती है अगले दिन से गिलहरी काम पर लग जाती है वह बहुत ईमानदारी से काम करती है और पूरा दिन रात काम में लगी रहती है

शेर और गिलहरी की कहानी

जब भी वह थक जाती थी उसको याद आती की  मालिक जंगल का राजा शेर उसको 5 बोरी बादाम देगा और वः फिर से अपने काम पर  लग जाती आखिर वो दिन आ गया जब गिलहरी ने अपना काम पूरा कर दिया लेकिन जंगल का राजा शेर भी बहुत ईमानदार था उसने अपने वचन के अनुसार गिलहरी को 5 बोरी बादाम की दे दी 

गिलहरी खुस हो कर उनको अपने घर ले गई वह बहुत खुश थी पर उसकी ये खुसी कुछ ही समय की थी क्योकि बादाम को खाने के लिए उसके पास दाँत ही नहीं बचे थे क्योकि दाँत तो उसने शेर का काम कर – कर के घिसा दिए थे वह बहुत उदास  इनका वह क्या करेगी उसने अपनी पूरी जिंदगी तो शेर  निकल  वह बूढी हो चुकी थी

उसको दुःख था की अब इन बादाम को कोई बिना मेहनत के ले जायेगा |

कहानी से शिक्षा ( Short Stories in Hindi Moral )

इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमको अपनी जिंदगी का हर पर एन्जॉय करना चाहिये ये हालत आज के इंसान की भी होती जा रही है इंसान भी अपनी पूरी जिंदगी काम – काम  देता है और बुड्ढा होने पर उसके पास कुछ नहीं बचता है 

Short Stories in Hindi क्या महान बनाता है?

एक अच्छी कहानी बनाने वाली तीन मुख्य चीजें हुक, पात्र और आवाज हैं।



सबसे छोटी कहानी कौन सी है? Short Stories in Hindi

चोर और बीरबल की कहानी जब सुबह बीरबल आये तब सभी को चेक किया एक चोर की डंडी ४ इंच छोटी थी उसने व्यापारी को बुलाया और बताया ये ही चोर है व्यापारी ने बीरबल से पूछा आपको कसे पता चला बीरबल ने कहा इसने चोरी के डर से डंडी 4 इंच छोटा कर दिया है

आज आपने क्या सीखा?  

मुझे उम्मीद है की आपको ये  पोस्ट Short Stories in Hindi with Moral for Kids के बारे में जरूर पसंद आई होगी मेरी कोशिश रहती है की में आप लोगों और कास कर जो कहानियो  के reader है उनके  लिए Short Stories in Hindi के बारे में पूरी कहानिया मिलेगी 

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपको पोस्ट में कोई भी doubt  निचे comment करके जरूर बताये

Leave a Comment