Google One : हैलो दोस्तों क्या आप लोगो को पता है गूगल वन एप्प क्या है अगर नहीं तो आज हम आप लोगो को इस लेख के माध्यम से बताने वाले है की ( Google One Kya Hota Hai ) गूगल वन एप्प क्या होता है और इसका कैसे उपयोग कर सकते है
इसके कितने प्रकार के प्लान होते है और क्या गूगल वन का उपयोग करना safe है नहीं और इसमें कौन – कौन से फीचर होते है गूगल वन की जो ये नई सेवा है इसके बारे में कुछ ही लोगो को जानकरी प्राप्त होती है
लेकिन आज हम आपको इसके बारे में बता देता है गूगल वन एप्प ये Google कंपनी की शुल्क आधारित सेवा है Google One की लॉन्चिंग के बाद google company ने यह घोषणा की 1 जून 2021 के बाद google photos के साथ हाई quality फोटोज के लिए स्टोरेज नहीं मिलेगा और गूगल ने extra storage उपलब्ध कराने के लिए गूगल वन को लांच किया तो चलिए जाने है गूगल वन क्या है
Contents
Google One kya hai ( गूगल वन क्या है ? )
गूगल वन एप्प एक रूपये देकर लिया जाने वाला एक सहायक प्लान है जिसमे हमको उसके प्लान के हिसाब से स्टोरेज मिलता है गूगल वन अमेरिकन कंपनी google LLC का ही एक फीचर है जिसको google कंपनी ने 2018 में लांच किया था गूगल का कहना है की उसके प्रोडक्ट्स गूगल वन एप्प का सेक्युरिटी बहुत मजबूत है और गूगल इसमें एडिटिंग का ऑप्शन भी देता है
जैसे आपको आपके गूगल अकाउंट में १५ GB का स्टोरेज मिलता है और कभी आपका अगर ये स्टोरेज फुल हो जाता है तो आप Google Company के गूगल वन एप्प प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते हो लेकिन आपको इसके लिए Google One App के प्लान को खरीदना होगा आप इसको अपने अनुसार एक महीने , छः महीने या एक साल का भी ले सकते है |
और इसको आप अपने किन्ही भी 5 लोगो के साथ शेयर कर सकते है इससे वो लोग भी इस extra storage का उपयोग कर सकते यहा पर आप अपनी हाई क्वालिटी की photos & video स्टोर कर सकते है
Google One Plans कौन से है ?
गूगल वन के प्लान तो चार प्रकार के है लेकिन एक तो फ्री है जो सभी के लिए उपलब्ध है जिसमे हमको 15 gb का स्टोरेज फ्री मिलता है और तीन और प्लान है जो Basic , standard , Premium है इस सबके बारे में निचे बताया गया है और अधिक डिटेल में जानकारी के लिए आप https://one.google.com/ की site विजिट कर सकते है
1 Basic Plans :
गूगल वन के बेसिक प्लान में आपको इस समय बहुत ही अच्छा ऑफर मिल रहा है जिसमे आपको Rs 130 रूपये महीने वाला प्लान आपको केवल 35 रूपये पर महीने मिल रहा है जिसमे आपको 100 GB स्टोरेज मिल रहा है और साथ में Access to Google experts की सुविधा भी मिलती है
इसमें आप अपनी photos को editing का ऑप्शन भी मिलता है सबसे बड़ा फायदा इसका यह है की आप इसको अपने किसी भी मनपसंद 5 लोगो के साथ शेयर कर सकते जिससे वो भी आपके बेसिक प्लान का उपयोग कर सकते है
Read More : –
Best Silai Machine 2023 Hindi कौन सी है
कर्क रेखा क्या है कर्क रेखा भारत के किस राज्य से होकर गुजरती है? -2023
2 Standard Plan :
Google One के Standard Plan में आपको इस समय बहुत ही अच्छा ऑफर मिल रहा है जिसमे आपको Rs 210 रूपये महीने वाला प्लान आपको केवल 50 रूपये पर महीने मिल रहा है जिसमे आपको 200 GB स्टोरेज मिल रहा है और साथ में Access to Google experts की सुविधा भी मिलती है
इसमें आप अपनी photos को editing का ऑप्शन भी मिलता है सबसे बड़ा फायदा इसका यह है की आप इसको अपने किसी भी मनपसंद 5 लोगो के साथ शेयर कर सकते जिससे वो भी आपके Standard प्लान का उपयोग कर सकते है
3 Premium Plan :
Google One के Premium Plan में आपको इस समय बहुत ही अच्छा ऑफर मिल रहा है जिसमे आपको Rs 650 रूपये महीने वाला प्लान आपको केवल 160 रूपये पर महीने मिल रहा है जिसमे आपको 2 TB स्टोरेज मिल रहा है
साथ में Access to Google experts की सुविधा भी मिलती है इसमें आप अपनी photos को editing का ऑप्शन भी मिलता है सबसे बड़ा फायदा इसका यह है की आप इसको अपने किसी भी मनपसंद 5 लोगो के साथ शेयर कर सकते जिससे वो भी आपके Premium प्लान का उपयोग कर सकते है
Google Drive और Google One में क्या अंतर है
गूगल ड्राइव और गूगल वन में बहुत अंतर् है क्योकि google Drive का उपयोग केवल हमे videos , photos और files को सेव करने की सुविधा मिलती है लेकिन गूगल ड्राइव में हमे कोई एक्स्ट्रा स्टोरेज की सुविधा नहीं मिलती इसमें केवल Google की तरफ से दिया जाने वाला 15 GB फ्री स्टोरेज ही मिलता है
लेकिन Google Van एक शुल्क आधारित सेवा है जिसमे हमको एक्स्ट्रा स्टोरेज की सुविधा मिलती है वो भी हाई se
cuerty के साथ जिससे हमारा डाटा safe रहता है यही अंतर् है Google Van और Google Drive में
Google One से सम्बंधित सवाल और जवाब :
क्या Google One क्या उपयोग करना safe है ?
Ans : जी हाँ Google One का उपयोग करना बहुत safe है क्योकि Google One का securety बहुत हाई है इसमें स्टोर किया गया आपका डाटा बिलकुल सेफ रहता है कोई भी इसको चुरा नहीं सकता है
क्या Google one को कभी भी कैंसिल किया जा सकता है ?
Ans : आप Google One के subscription को अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी कैंसिल कर सकते है इसके लिए आप अपने google one app के Payments and subscriptions > Subscriptions opion में जाएँ. अब Google One के नीचे दिए गए Remove option पर क्लिक करें.
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट Google One क्या है और इसके Google One के प्लान कौन – कौन से है के बारे में जरूर पसंद आई होगी मेरी कोशिश रहती है की में आप लोगों के लिए Google One क्या है और इसके Google One के प्लान कौन – कौन से है के बारे में पूरी जानकारी मिले
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपको पोस्ट में कोई भी Doubt निचे comment करके जरूर बताये