Affiliate Program एक बहुत ही अच्छा तरीका है online earning करने का अगर आप भी अपने youtube ,Instagram ,facebook को monetization करना चाहते है
वसे तो उनको monetization करने के बहुत से तरीके है जैसे – Google AdSense ,Brand sponsorship etc . लेकिन इन सभी में एक तरीका और भी शामिल है वो है Affiliate Program
इसलिए आज में बताने वाला हूँ ( Best Affiliate program in India 2023 ) भारत के बेस्ट Affiliate Program 2023 जिसकी सहायता से आप अपनी passive Income स्टार्ट कर सकते है तो आइये इन Affiliate Program के बारे में बारीकी से जानते है
Affiliate Program क्या है ?
किसी दूसरे Product को promote करके उसको sale करना और उससे पैसे earn करने को ही Affiliate Program कहते है | ये एक ऐसा तरीका है जिससे आप पूरी जिंदगी कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको Best Affiliate Program के बारे में पता चाहिए |
Best Affiliate Program in India 2023
1 Hostinger Affiliate
2 CJ Affiliate Program
3 Click bank Affiliate Program
4 Amazon Associate Affiliate Program
5 Bluehost Affiliate Program
6 eBay Affiliate Program
7 VCommission Affiliate Program
8 Flipkart Affiliate Program
Hostinger Affiliate
Hostinger एक अमेरिकन Web Hosting कंपनी है जो ऑनलाइन website के लिए web hosting और domain की service देती है आज hostinger बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है
आप hostinger affiliate program से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसकी web hosting बहुत ही best और cheap होती है ये भी समय -समय पर offer निकलती रहती है जिससे आप फायदा उठा सकते है
Affiliate Hostinger कोई भी free में join कर सकता है इस के affiliate program में आपको commission भी अच्छा खासा मिलता है यह भारत में बहुत ही लोकप्रिय है
इस कंपनी को लगभग 18 साल से भी ज्यादा हो चुके है इसके 1.2 मिलियन यूजर है इस वजह से Best affiliate program in India 2023 – भारत के बेस्ट Affiliate Program 2023 में से एक है जिससे आप पूरी जिंदगी पैसे कमा सकते है
CJ Affiliate Program
CJ Affiliate Program इसका पूरा नाम है commission junction यह भी एक online affiliate program है जिसके साथ जुड़ कर आप पैसे कमा सकते है लेकिन यह थोड़ा अलग है इसको ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक website या blog का होना जरूरी है
आप इस पर सभी product को promote नहीं कर सकते है यह पर भी आपको Google AdSense की तरह सभी website पर CJ Affiliate Programका approval लेना पड़ता है ये पेमेंट के लिए भी बहुत best है यहा आपको payment option भी दो तरह के मिलते है
Direct Deposit जिसमे minimum payout ५० डॉलर है और दूसरा cheque जिसमे minimum payout 100 डॉलर है
यह सबसे best affiliate program है इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी इसमें पूरी दुनिया में 4000 से भी ज्यादा merchant और कम्पनी रजिस्टर्ड है
Click bank Affiliate Program
Clickbank एक बहुत ही बड़ा affiliate का बहुत ही बड़ा market प्लेस है जहा पर आप online और physical दोनों ही तरह के प्रोडक्ट available होते है
clickbank 1999 से affiliate program के रूप में काम कर रहा है यहां पर 5000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध है और यह अब तक अपने user को 6 billion से भी ज्यादा का commission दे चुका है
Clickbank पर बहुत ही अच्छी category के प्रोडक्ट मिलते है इसी वजह से ये सबसे बेस्ट एफिलिएट program है यह अपने नए affiliates को training भी प्रोवाइड करवाता है
ये अपने एफिलिएट सेलर्स को 75% commission का भी ऑफर देता है यहा पर आपको self help ,E business ,Health जैसे बहुत से trending niches मिल जाएंगे
Clickbank affiliate program की सबसे खास बात ये commission के अतिरिक्त revenue sharing and cost per action base model पर भी अपने affiliate को पैसा देता है |
Amazon Associate Affiliate Program
Amazon का नाम तो सभी ने सुना है यह दुनिया की एक Largest E-commerce Platform है ये अपना खुद का affiliate program भी चलता है
इसमें सभी तरह के product उपलब्ध है जिससे आप अपने niches के तरीके से affiliate कर सकते है लेकिन यह और affiliate program की तुलना में बहुत ही काम commission देता है इसका commission रेट product के हिसाब से होता है ये 0.2 % से 0.9 % तक commission देता है
लेकिन Amazon बहुत बड़ी company है और ये बहुत ही जयादा ट्रस्टेड भी है इसी वजह से लोग यह सबसे जयादा product purchase करते है इसीकारण जयादा sale होने से आप earning भी जायदा कर सकते है
Amazon Associate Affiliate Program से जुड़ने के लिए आपको sing up करना होगा sign up के बाद site strip में जाकर किसी भी product का लिंक बना कर अपने website ,अपने page पर शेयर कर सकते
इसकी खास बात ये भी अगर कोई आपने लिंक पर जाकर कोई दूसरा प्रोडक्ट भी purchase करता है जिसको आपने प्रमोट नहीं किया तो भी ये आपको commission देता है वजह से Best affiliate program in India 2023 – भारत के बेस्ट Affiliate Program 2023 में से एक है जिससे आप पूरी जिंदगी पैसे कमा सकते है
Bluehost Affiliate Program
Bluehost Affiliate Program भी एक टॉप Affiliate program में से एक है Bluehost लगातार 2002 से affiliate program में है यह सबसे बेस्ट और चीप होस्टिंग अपने यूजर को प्रोवाइड करवाती है यह बहुत ही ज्यादा commission देने वाला affiliate प्रोग्राम है
Bluehost पर signup करते ही आपको कुछ पैसे Bonus के रूप में मिल जाते है जब आप Bluehost Affiliate Program से एक महीने में 1 से ३ तक सेल करते है तो आपको 5000 रुपये तक commission मिलता है और 4 -6 sale करने पर 8000 -10000 रूपये तक का commission मिल जाता है
Bluehost की सबसे अच्छी खासियत है इसका cookies duration | Bluehost Affiliate Program अपने new user को एक बार referral पर 65 डॉलर तक commission देता है यह भी Best affiliate program in India 2023 – भारत के बेस्ट Affiliate Program में से एक है |
eBay Affiliate Program
eBay भी एक Ecommerce site है जो अपना Affiliate Program run करती है जिसमे बहुत सारे product मिल जाते है
अगर आप eBay पर sign up करके किसी product लिंक शेयर करते है और कोई भी उस लिंक से purchase कर लेता है तो उससे आपको commission मिलता है
इस link को आप अपने अनुसार किसी भी अपने social page ,website पर share कर सकते है eBay Affiliate Program अपने user को 1 % से 5 % तक का commission देता है यह भी Best affiliate program in India 2023 – भारत के बेस्ट Affiliate Program में से एक है
vCommission Affiliate Program
vCommission एक इंडियन Affiliate Program है जो तेजी से उभर रहा है इस से अब तक करीब 250000 तक एफिलिएटेड जुड़ कर पैसे कमा रहे है vCommission Affiliate Program शुरुआत 2008 में हुई थी
यह India अफ्फिलिटर्स के लिए सबसे Best affiliate program in India 2023 – भारत के बेस्ट Affiliate Program में से एक है
vCommission से जुड़ने के लिए आपको काम से काम 3 दिनों का समय लगता है और आपका phone पर छोटा सा interview भी लेता है उसके बाद वो आपको अपपोरवेल करते है जब उनको लगता है
vCommission Affiliate Program के लिए आपके पास website ,Blog का होना जरूरी है जिस पर अच्छा traffic आता हो इसके बिना आप vCommission Affiliate Programको ज्वाइन नहीं कर सकते है और
इन सब के आलावा आपके पास official mail id और Pancard का होना भी जरूरी है vCommission Affiliate के साथ जुड़ना उतना ही मुश्किल है जितना Google AdSense का approval लेना है
Flipkart Affiliate Program
Flipkart भी amazon की तरह ही एक Ecommerce Plateform है Flipkart Affiliate Program से जुड़ने के लिए आपको Flipkart Affiliate Program की आधिकारिक website पर जाकर रजिस्टर करना होगा और इसके बाद flipcart आपको कुछ प्रोडक्ट भी देता है
जिसका उपयोग क्र के आप लोगो को उसके बारे में बता सकते है Flipkart Affiliate Program में ये आपको कुछ discount भी देता है
जिससे देख कर लोग आपसे प्रेरित होकर उस प्रोडक्ट को खिरेंदेगे आपका coupon code इस्तेमाल करेंगे और आपको मिलगा उससे commission मिलता है | Flipkart Affiliate Program पर आपको अलग -अलग product के हिसाब से commission मिलता है
Flipkart Affiliate Program पर Amazon की तरह सभी को approval नहीं मिलता है | ये भी Best affiliate program in India 2023 – भारत के बेस्ट Affiliate Program में से एक है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ( Best affiliate program in India 2023 ) भारत के बेस्ट Affiliate Program के बारे में बताया है जिसको आप ज्वाइन कर के एक passive Earning बना सकते है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को like शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे comment करके जरूर बताये |