WBSSC SLST 2025 : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने बहुत ही कठिन निर्णय लिया है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आश्वासन दिया है कि जो दागी उम्मीदवार हैं उनको परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा 2016 राज्य क्षत्रिय चयन परीक्षा एसएलएसटी (SLST ) से जुड़े जो दागी उम्मीदवार थे उनको आगामी जो आने वाली भर्ती परीक्षा है उसमें शामिल नहीं किया जाएगा आयोग ने कहा कि वह इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करेंगे और किसी भी धागे उम्मीदवार को एडमिट कार्ड नहीं प्रदान करेंगे
बीएससी WBSSC के एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट को लिखित में आश्वासन दे दिया है कि जो भी दागी उम्मीदवार है उनकी सूची एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में जमा कर दी जाएगी फिलहाल यह प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही
Contents
WBSSC SLST 2025: 7 और 14 सितंबर को होंगी परीक्षाएं
WBSSC की ओर से साफ किया गया की 7 और 14 सितंबर 2025 को होने वाले एसएलएसटी की परीक्षाएं बिल्कुल तय समय पर होंगी इनमें कोई भी दागी उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाएगा परीक्षा पूरी पारदर्शिता की शुरुआत आयोजित की जाएगी और आयोग लगातार इस पर निगरानी रख रहा है
WBSSC SLST 2025 : कितने उम्मीदवार दागी पाए गए
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही 3 अप्रैल को अपने आदेश में 25735 नियुक्तियों को बिल्कुल अवैध करार दे दिया है इनमें से 5300 कुछ शिक्षक और गैर शिक्षक जो अधिकारी दागी पाए गए बल्कि 1800 कुछ उम्मीदवार शिक्षक पदों पर थे और 15600 से 15700 तक उम्मीदवारों को क्लीन चिट मिल चुकी है
WBSSC SLST 2025 : ADMIT CARD DOWNLOAD
जो भी इसका WBSSC SLST 2025 परीक्षा का उम्मीदवार है वह इसके आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है
Read More :
- UPSC CSE 2026 Notification: आज मत करिए यूपीएससी नोटिफिकेशन का इंतजार, जारी हुआ नया नोटिस – पूरी जानकारी देखें
- Odisha Mukhyamantri Kanya Yojana Online Apply 2026 – पात्रता, लाभ, दस्तावेज़ और ऑनलाइन फॉर्म जानकारी
- GATE 2026 Admit Card Download: जानें रिलीज़ डेट, लिंक और जरूरी निर्देश
- Ladki Behen Yojana: क्या 14 जनवरी को खाते में आएंगे पैसे, कितना पैसा मिलेगा? जानें चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
- CUET PG 2026 Registration Last Date: 14 January | NTA Advisory जारी