Railway RRB Junior Engineer CEN 3/2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से दक्षिण रेलवे में JE के 7951 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ अन्य जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC / ST को 250 फीस जमा करना होगा। OBC एवं SC /ST वर्ग को फीस वापस मिल जाएगी |
Contents [hide]
Railway RRB Junior Engineer CEN 3/2024
रेलवे की नौकरी की चाहत रखने वालो के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी है क्योकि रेलवे बोर्ड ने जूनियर इंजीनियरिंग के पदों पर बम्पर भर्तियों की घोसना की है इस भर्ती की प्रक्रिया 30/07/2024 से सुरु की जाएगी जिसके लिए आप 29/08/2024 तक आवेदन कर सकते है जो भी कोई अभ्यर्ती इन पदों के लिए पात्रता पूरी करता हो वो RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024 (CEN 03/2024) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर आवेदन कर सकते है |
Railway RRB Junior Engineer CEN 3/2024 योग्यता क्या है ➖
इस फॉर्म को भरने के लिए अभ्यत्री की पात्रता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था Degree / Diploma in Engineering होना जरूरी है केवल भारत से इसी के साथ अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 36 साल होनी चाइये इसके अलावा Railway Recruitment Board RRB Junior Engineer JE Recruitment Advt No. CEN 03/2024 तरफ से कुछ छूट भी दी जा सकती है
Railway RRB Junior Engineer CEN 3/2024 कैसे आवेदन करे ➖
- इस भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म आवदेन करने के लिए सबसे पहले इसकी official website पर क्लिक करे – https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing
- इसके बाद आपको Apply के लिंक पर क्लिक करना है
- official website का लिंक 30 /07 /2024 के बाद लागू होगा
- अभ्यर्ती को फॉर्म का आवदेन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लेना चाइये
- इसके बाद में अन्य डिटेल भरें और फॉर्म पूरा करें।
- अभ्यर्थी को फॉर्म भरने के बाद पूरा दोबारा चेक कर लेना चाहिये
- इसके बाद में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसमें फॉर्म की फीस आप Net banking ,Debit ,credit card , upi या offline के माध्यम से जमा कर सकते है
DOWNLOAD SYLLABUS
Download Notification
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट Railway RRB Junior Engineer CEN 3/2024: दक्षिण रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका , के 7951 पदों पर आवेदन शुरू के बारे में जरूर पसंद आई होगी मेरी कोशिश रहती है की में आप लोगों के लिए Railway RRB Junior Engineer CEN 3/2024: दक्षिण रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका , के 7951 पदों पर आवेदन शुरू के बारे में पूरी जानकारी मिले
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपको पोस्ट में कोई भी doubt निचे comment करके जरूर बताये