Site icon Gautam S Bhardwaj

Gurugram Traffic Police : जापानी टूरिस्ट से रिश्वत लेते पकड़े गए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर DCP ने किया सस्पेंड

Gurugram Traffic Police

Gurugram Traffic Police

Gurugram Traffic Police :- दोस्तों हमारे भारत में अतिथि देवो कहा जाता है लेकिन आजकल कुछ ऐसा हुआ है गुड़गांव में जापानी पर्यटक से रिश्वत  लेने का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने जबरदस्त एक्शन लिया है जिसमें एक दो अफसर एक पुलिसकर्मी और एक होमवर्क गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है जापानी पर्यटक पीछे बैठे हेलमेट न लगाने के कारण उनसे  गुड़गांव पुलिस को ₹1000 रुपए का नगद भुगतान किया लेकिन इसकी कोई रसीद उनको नहीं मिली जिसकी उन्होंने वीडियो बना लिया जो अभी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है

Gurugram Traffic Police

जापानी टूरिस्ट भारत में घूमने के लिए आता है वे एक टूरिस्ट व्लॉगर है उनसे गुड़गांव पुलिस ने ₹1000 रिश्वत ले ली उनको कोई रसीद नहीं मिला इसका उन्होंने एक वीडियो बना लिया उसके ऊपर कार्रवाई करते हुए यातायात Gurugram Traffic Police पुलिस उपायुक्त ने दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड निलंबित  कर दिया गया है उसी के बाद यह कार्रवाई की गई है यह घटना गुड़गांव के गलेरिया मार्केट क्षेत्र  जेडओ ईएसआई करण सिंह .  कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को रिश्वत लेने के मामले में निलंबित करने का जो आदेश हो जारी कर दिया गया है 

जापान के मूल नागरिक डेडली कालेश  सोमवार की शाम को लगभग 6 से 7 बजे के बीच में ट्विटर पर एक वीडियो डालकर लिखा है कि वाह : गुड़गांव पुलिस ने एक जापानी पर्यटक से बिना रसीद के हजार रुपए रिश्वत ले ली वे इस तरह विदेश में भारत की छवि को खराब करते हैं ट्विटर पर वीडियो डालने के बाद मामला संज्ञान में आता है और पुलिस उपायुक्त डॉक्टर राजेश मोहन तीनों को सस्पेंड करने का जो आदेश है जारी कर देते हैं

Gurugram Traffic Police पुलिस उपायुक्त किया जाता है डॉक्टर राजेश मोहन ने बताया कि रिश्वत लेने के खिलाफ है बड़ी कार्रवाई की जा रही है जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है 

Exit mobile version