आज हम बात करने वाले है Instagram Threads क्या है पूरी दुनिआ भर में social media एक ऐसा माध्यम है जहां कोई भी अपनी video ,photos ,link शेयर कर सकता है उसमें से एक instagram है जो बहुत ही पॉपुलर social media app है और हल ही में instagram ने instagram treads feature की लांच किया है जिससे instagram user को एक नया तरीका मिल गया है अपनी photos और video शेयर करने का
क्योकि आजकल Twitter में बहुत से बदलाव किये जा रहे है जिससे user को कोई option चाहिए था और Meta ने Threads लांच कर दिया जहां instagram की तरह अपने follower और कंटेंट create कर सकते है तो चलो जानते है Instagram Threads क्या है और कसे इस्तेमाल कर सकते है
Contents
Instagram Threads क्या हैं
इंस्टाग्राम थ्रेड्स microblogging platform है जिसको meta द्वारा develop किया गया है इसको 6 जुलाई को launch किया गया है कहा जाता है की इंस्टाग्राम थ्रेड्स आगे चलकर twitter को competitive करने वाला है इंस्टाग्राम Threads आप एक साथ multiple photo ,video share कर सकते है Instagram यूजर के पास बहुत से Prompts भी आने वाले है इस नई App को पहले ही Instagram से link कर दिया गया है इसके लिए आपको अलग से Account बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपका Instagram पर account है
Instagram Threads का उपयोग कैसे करें ?
Instagram Threads का उपयोग करना बहुत ही सरल है। नीचे दिए गए नियमों का पालन करके आप Instagram Threads बना सकते हैं
1 Instagram app में लॉगिन करें और अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं।
2 New Post बनाने के लिए Plus पर click करें।
3 अब अपनी Video या photo को select करे जिससे आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स में share करना चाहते है
4 फ़ोटो या वीडियो के नीचे + बटन’ पर Click करें और एक नया Video या photo को Add करे ।
5 इसी प्रकार से आप अधिक Media Video या photo को Add कर सकते हैं और इंस्टाग्राम थ्रेड्स को बना सकते हैं।
6 last में share पर click करें और इंस्टाग्राम थ्रेड्स पोस्ट करें।
Instagram Threads के लिए टिप्स और ट्रिक्स
1 Followers बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम Threads में विभिन्न प्रकार के Media add करें, जैसे कि फ़ोटो, वीडियो, Gif और Text ।
2 अपने थ्रेड्स में User को आकर्षित करने के लिए वाद-विवाद, प्रश्न-उत्तर की सुविधा प्रदान करें।
3 Instagram थ्रेड्स में आप एक टॉपिक के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं और User के प्रश्नों का समाधान कर सकते हैं।
4 Post को प्रभावित बनाने के लिए related hashtag का उपयोग करें।
Instagram Threads के लाभ
Instagram थ्रेड्स के बहुत लाभ है
1 इंस्टाग्राम Threads पर विभिन्न फ़ोटो और वीडियो को एक साथ Post करने की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे आपके Followers उन्हें आसानी से देख सकते हैं।
2 इंस्टाग्राम Threads पर आप अधिक Mention और tags करके अपने Followers के साथ connect कर सकते हैं और उसे आकर्षित कर सकते हैं।
3 Instagram थ्रेड्स का उपयोग करके अपने Brand को प्रचारित करें
Threads Privacy Settings
Threads app पर जब आप log in करते है तो आपको व्ही सभी followers दिखाता है जो आपके instagram अकाउंट पर है उसी समय आप जिन लोगों को Follow करना चाहते है उनको कर सकते है Threads app आपको आपकी profile को customize करने का भी अवसर देता है जहां पर आप अपनी profile को public या private कर सकते हो अपने प्रेफरेंस के हिसाब से |
Threads Ad-Free Experience ( Now)
Threads app अभी के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा कोई भी ads नहीं दिखाई जाती है ये user के लिए बहुत ही अच्छा अनुभव है लेकिन जिस हिसाब से Threads के user बढ़ते जा रहे है उस हिसाब से लगता है की threads को develop करने वाली company Meta भविस्य में ads को अपने Threads app पर ला सकती है
क्या Instagram Threads Twitter का एक Competitor बन सकता है?
तो इसका जवाब है जी हाँ दोस्तों Instagram Threads का डायरेक्ट coemption Twitter के लिए ही है क्योकि आजकल twitter पर बहुत से बदवाल किये जा रहे है जिससे user बहुत ही नाराज थे user को कोई ऐसा platform चाहिए था जो बहुत ही अनुकूल हो तभी Meta ने Threads को launch कर दिया यहां User आसानी से attention पा सकती है इंस्टाग्राम Threads पर बहुत ही तेजी से user बढ़ते जा रहे है जिससे हम कह सकते है की इसको Twitter से competion के लिए ही launch किया गया है
Instagram Threads कब launch किया गया है ?
Instagram Threads 6 july 2023 को launch किया गया है
Instagram Threads ऐप कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
Instagram Threads ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्टInstagram Threads क्या है, कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे? के बारे में जरूर पसंद आई होगी मेरी कोशिश रहती है की में आप लोगों के लिए Instagram Threads क्या है, कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे? के बारे में पूरी जानकारी मिले
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अगर आपको पोस्ट में कोई भी doubt निचे comment करके जरूर बताये