
E Aadhar card download online pdf
E aadhar card download online pdf : नमस्कार दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है इसका इस्तेमाल अलग-अलग सरकारी और निजी सेवा में बहुत जगह पर होता है इसका इस्तेमाल एक पत्ते के प्रमाण के रूप में भी किया जाता है आपको जॉब में अप्लाई करना हो या किसी सरकारी सेवा का कोई भी लाभ उठाना है आधार कार्ड का डॉक्यूमेंट एक ऐसा है जो हर जगह मांगा जाता है ऐसे में अगर आपका भी आधार कार्ड खो जाता हैं या फिर कहीं घर पर भूल जाते हैं
तो आपके पास आधार कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपने E Aadhar card download online Pdf 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल किसी भी जगह पर कर सकते हैं जहां पर आपको जरूरी लगे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इस लक्मे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि अपना E Aadhar card download online Pdf कैसे करें
Contents
E Aadhar card download online pdf कैसे करे
आप अपना E Aadhar card download online pdf 3 तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे UIDAI के साथ-साथ आप है mAadhar और Umang पोर्टल से भी अपना E Aadhar card download online pdf है वह डाउनलोड कर सकते हैं
Aadhaar Number से E Aadhar card download online pdf कैसे करे

- आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – https://uidai.gov.in/

- इसके home पेज पर आपको इसके my Aadhaar पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको Get Aadhaar में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना Aadhar Card Number और कैप्चर कोड भरना होगा
- इसके बाद में आपको Send Otp पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Otp आएगा
- आपको Otp डालकर Verify करना होगा
- अब आपको Download Aadhaar पर क्लिक करके आप अपना E Aadhar card download online pdf कर सकते है
Enrolment ID Number से E Aadhar card download online pdf कैसे करे
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://uidai.gov.in/en/
- आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Get Aadhaar में Download Aadhaar के option पर क्लिक करना होगा

- इसके बाद आपको Enrolment ID के option को सेलेक्ट करना होगा
- अब आपको अपनी Enrolment ID Number और Date ,Time और captcha डाल कर Send Otp के option पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद में आपके aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा
- इसके बाद में आप Otp को वेरीफाई करके अपना E Aadhaar डाउनलोड कर सकते है
Virtual ID Number से E Aadhar card download online pdf कैसे करे
- इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पैर जाना होगा – https://uidai.gov.in/en/
- वहा पर आपको My Aadhaar के Get Aadhaar के Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा

- इसके बाद में आपको तीसरे number के option Virtual ID Number को सेलेक्ट करना है
- आपको अपना Virtual ID Number और captcha कोड डाल कर Send Otp के option पर क्लिक करना है
- इसके बाद में आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा Otp डाल क्र आपको उसे verify करना है
- इसके बाद में आप अपना आधार कार्ड का EPDF डाउनलोड कर सकते है
M aadhaar App से E Aadhar card download online pdf कैसे करे
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google प्ले स्टोर App पर जाना होगा

- वहा से आपको अपना M aadhaar App डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद आपको M aadhaar App में लॉगिन करके अपना अकाउंट बनाना होगा
- इसके बाद में आपको All Service के Get Aadhaar में डाउनलोड Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे रेगुलर आधार और मास्क्ड आधार कार्ड
- रेगुलर आधार पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे Aadhaar Number, Enrolment ID Number और Virtual ID Number
- इनमे से किसी को भी सेलेक्ट करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
- दूसरा ऑप्शन है मास्क्ड आधार इसमें भी आपको वही तीन ऑप्शन दिखेंगे Aadhaar Number, Enrolment ID Number और Virtual ID Number
- दोनों में आपको इसकी मांगी हुई डिटेल्स को स्टेप बी स्टेप भरना होगा
- इसके बाद में आपको कैप्चा कोड डालकर Send Otp पर click करना होगा
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसको verify करके करना होगा
- इसके बाद में आप Download Aadhaar पर क्लिक करके आप अपना E Aadhar card download online pdf डाउनलोड कर सकते है